रायपुर: पत्नी की मामूली बात पर पति ने ली जान, कबीर नगर में गला घोंटकर हत्या

रायपुर | 31 मार्च 2025: राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। यह वारदात NDD 87 मकान में घटी, जहां आरोपी प्रिंस सिंह अपनी पत्नी और मां के साथ रहता था।


 बेटी का जन्मदिन बना मौत की वजह

दो दिन पहले घर में 2 वर्षीय बेटी का जन्मदिन मनाया गया था। रात 12 बजे परिवार के सदस्य निचले हिस्से में एकत्रित होकर छोटा सा सेलिब्रेशन कर रहे थे, लेकिन प्रिंस सिंह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ।

जब अगले दिन उसकी पत्नी ने इस बात को लेकर नाराज़गी जताई और सवाल उठाया, तो बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर प्रिंस ने पत्नी का गला दबा दिया।


 अस्पताल में दम तोड़ा

22 वर्षीय पीड़िता को गंभीर हालत में एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया, लेकिन शनिवार देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, कबीर नगर थाना की टीम मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी को भेजा गया जेल

पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रिंस सिंह को जेल भेज दिया गया है। घटना के पीछे घरेलू तनाव और आपसी बहस को कारण माना जा रहा है।

फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *