रायपुर। राजधानी रायपुर के छत्तीसगढ़ नगर में निगम की लापरवाही के कारण एक तीन वर्षीय मासूम बच्चा खुले गड्ढे में गिर गया। यह हादसा शीतला मंदिर के पास हुआ, जहां पेयजल कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया था। गनीमत रही कि समय रहते एक युवक ने गड्ढे में कूदकर बच्चे की जान बचा ली।
घटना के बाद नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जोन 6 के जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता और जल कार्य ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों से 24 घंटे के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही गड्ढे को तत्काल पाटने और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
बताया गया कि निगम को गंदे पानी की शिकायत मिलने पर कर्मचारियों ने वहां खुदाई की थी, लेकिन गड्ढे के चारों ओर कोई सुरक्षा घेरा या लाल झंडी नहीं लगाई गई थी। यही लापरवाही हादसे का कारण बनी। शनिवार 12 अप्रैल की रात तीन वर्षीय बच्चा खेलते-खेलते गड्ढे में जा गिरा। तभी एक बाइक सवार युवक ने उसे देखा और तुरंत गड्ढे में कूदकर बच्चे को बाहर निकाला।
बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां वह अब पूरी तरह स्वस्थ है। इस घटना ने नगर निगम की लापरवाह कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। आयुक्त ने सभी जोनों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आगे से इस प्रकार की लापरवाही पर एकतरफा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।