लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की कथित दोहरी नागरिकता के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। आरोप है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता है, जिसे लेकर कर्नाटक के सामाजिक कार्यकर्ता एस. विगनेश शिशिर ने जनहित याचिका दायर की थी। इस मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी।
याचिकाकर्ता ने राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता की सीबीआई जांच की मांग की है। इससे पहले कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर हुई कार्रवाई का ब्योरा पेश करने को कहा था, जिसकी समय सीमा 24 मार्च थी।
सैनिकों पर टिप्पणी मामले में 29 अप्रैल को सुनवाई
राहुल गांधी के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना पर विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में भी कानूनी कार्यवाही जारी है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस केस में अगली सुनवाई 29 अप्रैल को तय की है।
पूर्व सैन्य अधिकारी उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी पर भारतीय सेना की मानहानि का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था। आरोप है कि 16 दिसंबर 2022 को उन्होंने भारतीय सैनिकों पर चीनी सेना द्वारा हमला किए जाने को लेकर बयान दिया था—