रामेश्वरम, 6 अप्रैल 2025 – रामनवमी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के रामेश्वरम दौरे पर हैं। इस खास मौके पर उन्होंने भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट पंबन रेल पुल का उद्घाटन किया। इस समारोह के दौरान पीएम मोदी ने इस नए पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को भी रवाना किया।
प्रधानमंत्री ने दोपहर लगभग 12:45 बजे रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा की। इसके बाद वे करीब 1:30 बजे 8300 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क और रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
यह ऐतिहासिक पंबन रेल पुल पीएम मोदी द्वारा 2019 में आधारशिला रखने के बाद अब पूरी तरह तैयार है। इसकी कुछ खासियतें इसे देश में अनोखा बनाती हैं:
-
यह भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट पुल है जिसकी लंबाई लगभग 2.08 किमी है।
-
पुल का एक भाग 17 मीटर तक ऊपर उठाया जा सकता है, जिससे जहाज आसानी से निकल सकें।
-
700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना यह पुल दोहरी रेलवे पटरियों के लिए डिज़ाइन किया गया है और यहां 140 किमी/घंटा की रफ्तार से ट्रेनें चल सकती हैं।
-
इसमें आधुनिक तकनीक जैसे सेंसर, ऑटोमैटिक सिग्नलिंग और जंग-रोधी कोटिंग का उपयोग किया गया है।
-
यह पुल चक्रवातों और भूकंपों से सुरक्षित रखने की विशेष निर्माण तकनीक से तैयार किया गया है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने तमिलनाडु को बड़ी सौगातें दीं, जिनमें कई प्रमुख सड़क परियोजनाएं जैसे विलुप्पुरम-पुडुचेरी, वालाजापेट-रानीपेट और चोलापुरम-तंजावुर हाईवे अपग्रेड शामिल हैं।