पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानिए 11 अप्रैल 2025 को आपके शहर का रेट

आज का पेट्रोल डीजल रेट 11 अप्रैल 2025 के लिए जारी कर दिया गया है, लेकिन आम लोगों को कोई राहत नहीं मिली है। आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यानी रेट्स पहले जैसे ही बने हुए हैं।

हाल ही में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में इजाफा किया है। अब पेट्रोल पर 13 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूली जा रही है। इसके अलावा, स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED) में भी 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। हालांकि, बेसिक एक्साइज ड्यूटी (BED) में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब नजर डालते हैं देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव पर:

शहरपेट्रोल (₹/लीटर)डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली94.7287.62
मुंबई103.4489.97
कोलकाता103.9490.76
चेन्नई100.8592.44
बेंगलुरु102.8691.02
लखनऊ94.6587.76
नोएडा94.8788.01
गुरुग्राम95.1988.05
चंडीगढ़94.2482.40
पटना105.1892.04

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *