धनखड़ के इस्तीफे पर बोले टी.एस. सिंहदेव – “खेला चालू है”

नई दिल्ली/रायपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपा, लेकिन विपक्षी दलों ने इस कदम पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए कहा, “खेल शुरू हो गया है।”

टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “धनखड़ जी हाल ही में बिल्कुल स्वस्थ नजर आ रहे थे। हालांकि कुछ दिन पहले उनकी तबीयत में थोड़ी दिक्कत की बात जरूर सामने आई थी, लेकिन अगर स्वास्थ्य ही कारण होता, तो वे मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही इस्तीफा दे देते। अब अचानक इस्तीफा देने के पीछे कुछ और ही बात लगती है।”

उन्होंने तीखा तंज कसते हुए कहा, “कुछ न कुछ हुआ है… खेला चालू है।”

बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत इस्तीफा सौंपा, जिसे तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया। इस्तीफे के बाद अब राज्यसभा की कार्यवाही उपसभापति हरिवंश के नेतृत्व में चलेगी।

धनखड़ का कार्यकाल कई विवादित बयानों और राजनीतिक टकरावों से भरा रहा है, जिस पर विपक्ष अक्सर उन्हें पक्षपातपूर्ण व्यवहार के लिए निशाना बनाता रहा है। ऐसे में इस्तीफे के समय और कारण को लेकर अटकलें स्वाभाविक हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *