रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) रायपुर ने संगठन में अनुशासन और सक्रियता बनाए रखने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए 61 पदाधिकारियों को पद से हटा दिया है। इसके साथ ही 16 अन्य पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह निर्णय NSUI रायपुर जिलाध्यक्ष शांतनु झा द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के माध्यम से लिया गया।
यह कार्रवाई 9 अप्रैल को संगठन के स्थापना दिवस पर हुई कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की निष्क्रियता और उपेक्षा को देखते हुए की गई। जिलाध्यक्ष शांतनु झा ने बताया कि समय पर सूचना देने के बावजूद कई पदाधिकारी न कार्यक्रम में शामिल हुए और न ही किसी संगठनात्मक गतिविधि में भाग ले रहे थे। इसे संगठन के अनुशासन और गरिमा के खिलाफ मानते हुए यह सख्त कदम उठाया गया।
शांतनु झा ने स्पष्ट किया कि यह फैसला व्यक्तिगत या भावनात्मक नहीं, बल्कि पूरी तरह संगठन के मूल्यों और सक्रिय सहभागिता के आधार पर लिया गया है। जिन पदाधिकारियों को नोटिस भेजा गया है, उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करने का अंतिम अवसर दिया गया है।
NSUI रायपुर ने इस कार्रवाई से यह साफ कर दिया है कि संगठन में अनुशासन और सक्रिय भागीदारी से कोई समझौता नहीं होगा। जो कार्यकर्ता संगठन को आगे बढ़ाने में तत्पर नहीं हैं, उन्हें पद से हटाया जाएगा।