नवा रायपुर में सेमीकंडक्टर प्लांट से लेकर ई-ऑटो सेवा तक, CM विष्णु देव साय ने किए बड़े उद्घाटन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर में देश की पहली सेमीकंडक्टर चिप निर्माण कंपनी पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के अत्याधुनिक प्लांट की आधारशिला रखी। यह प्लांट 1,143 करोड़ रुपये की लागत से डेढ़ लाख वर्ग फीट में तैयार किया जाएगा और 2030 तक 10 अरब चिप्स का उत्पादन करेगा। इसका उपयोग टेलीकॉम, 6जी/7जी, लैपटॉप और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में होगा। इससे 130 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री साय ने झरिया अल्कलाइन वाटर बॉटलिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया, जिससे सुरक्षित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसके अलावा, कमर्शियल टावर में IT कंपनियों को पूरी तरह फर्निश्ड ऑफिस स्पेस का आबंटन भी किया गया, जिससे 750 युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने मौके पर कई युवाओं को जॉइनिंग लेटर भी सौंपे।

एक और बड़ी पहल के तहत मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में सार्वजनिक ई-ऑटो परिवहन सेवा का शुभारंभ किया। यह सेवा महिलाओं के स्व-सहायता समूह के माध्यम से संचालित होगी, जिससे 40 महिलाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। यह ई-ऑटो सेवा नवा रायपुर के रिहायशी इलाकों, ऑफिस, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और जंगल सफारी को जोड़ते हुए करीब 130 किलोमीटर के दायरे में संचालित होगी।

कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। यह आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग विभाग और आवास एवं पर्यावरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

नवा रायपुर सेमीकंडक्टर प्लांट की यह शुरुआत छत्तीसगढ़ को तकनीकी और औद्योगिक दृष्टि से एक नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *