रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर आए केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से सौजन्य मुलाकात की। यह मुलाकात रायपुर के एक निजी होटल में हुई, जहां राज्य के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित थे। मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में खनन क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं और राज्य के विकास में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य में खनिज संपदा के समुचित उपयोग और रोजगार सृजन पर जोर देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चर्चा के केंद्र में कोयला उत्पादन, खनन परियोजनाओं में निवेश और स्थायी विकास जैसे विषय प्रमुख रहे।
बैठक का उद्देश्य था कि राज्य की ज़रूरतों और केंद्र की योजनाओं के बीच समन्वय स्थापित किया जाए, जिससे न केवल उद्योगों को बढ़ावा मिले, बल्कि युवाओं को भी स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हों।
इस सौजन्य मुलाकात से यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में छत्तीसगढ़ सरकार खनन एवं ऊर्जा क्षेत्र को गति देने के लिए सक्रिय प्रयास कर रही है। आने वाले दिनों में इससे जुड़ी कई नई पहल सामने आने की उम्मीद है।