मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMI) पर कस्टम अधिकारियों ने 9 अप्रैल को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.16 करोड़ रुपये मूल्य का तस्करी किया गया सोना जब्त किया है। इस मामले में केन्या की एक महिला हिबो अब्दिरहमान शेख को गिरफ्तार किया गया है, जो नैरोबी से मुंबई पहुंची थी।
ग्रीन चैनल पार करते वक्त रोकी गई यात्री
कस्टम विभाग के अनुसार, महिला को प्रोफाइलिंग के आधार पर आगमन हॉल में रोका गया, जब वह ग्रीन चैनल पार कर रही थी। अधिकारियों को शक हुआ कि उसके पास शुल्क योग्य या प्रतिबंधित सामान हो सकता है। इसके बाद AIU अधिकारियों ने उसकी व्यक्तिगत तलाशी और बैगेज जांच का फैसला किया।
12 पीस मेल्टेड गोल्ड बार बरामद
तलाशी के दौरान, महिला के पास से 22 कैरेट के 12 मेल्टेड गोल्ड बार बरामद किए गए। इनका कुल वजन 1485 ग्राम पाया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹1.16 करोड़ आंकी गई है। ये सोना बड़ी चालाकी से छिपाकर भारत लाया गया था।
महिला ने तस्करी की बात कबूल की
कस्टम अधिकारी के अनुसार, महिला से पूछताछ के बाद उसका बयान दर्ज किया गया, जिसमें उसने माना कि वह इस सोने को पैसे के बदले भारत में तस्करी कर लाई थी। महिला ने स्वीकार किया कि यह कार्य उसने पैसे की जरूरत और लालच में किया। इसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
रविवार को भी पकड़ा गया था तस्करी का मामला
उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार को भी मुंबई एयरपोर्ट पर दुबई से आए दो यात्रियों को रोका गया था। तलाशी के दौरान उनके अंडरगारमेंट्स में छिपाकर लाया गया 789 ग्राम कच्चा सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग ₹58.83 लाख बताई गई।
लगातार हो रही तस्करी की घटनाएं, सतर्क कस्टम विभाग
मुंबई एयरपोर्ट पर लगातार सोने की तस्करी के प्रयास सामने आ रहे हैं। कस्टम विभाग ने प्रोफाइलिंग और इंटेलिजेंस के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। अधिकारियों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के जरिए विदेशी नागरिकों को लो-प्रोफाइल कूरियर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।