नवा रायपुर में लघु वनोपज क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, 5 करोड़ के एमओयू से महिला समूहों को मिलेगा सीधा लाभ

नवा रायपुर स्थित ट्रिपल आईटी (IIIT) परिसर में 9 अप्रैल 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा एक भव्य क्रेता-विक्रेता सम्मेलन (Buyer-Seller Meet) का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य राज्य में लघु वनोपज और हर्बल उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के जल एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने किया।

सम्मेलन में देशभर के कई राज्यों से क्रेता शामिल हुए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ ने हिमालय बिजनेस संस्थान, लाभब्दी हर्बल, छत्तीसगढ़ फूड प्रोडक्ट्स और राधिका फूड इंटरप्राइजेस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ लगभग ₹5 करोड़ रुपये के एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर किए। इन करारों से राज्य के महिला स्व-सहायता समूहों और वनोपज संग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा।

वन मंत्री श्री कश्यप ने वनोपज संग्राहकों से संवाद करते हुए संग्रहण, मूल्यवर्धन और आर्थिक सहायता के पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने वन संरक्षण के साथ-साथ वनोपज के ब्रांडिंग और विपणन पर भी जोर दिया।

सम्मेलन स्थल पर 65 से अधिक वनोपज प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही ‘छत्तीसगढ़ हर्बल’ ब्रांड के तहत बने शहद, त्रिफला चूर्ण, जामुन जूस, च्यवनप्राश, कोदो, कुटकी और रागी जैसे उत्पादों के स्टाल भी आकर्षण का केंद्र रहे।

इस मौके पर प्रमुख अधिकारी जैसे लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक अनिल कुमार साहू, AIOI के CEO डॉ. पी.वी.एस.एम. गौरी और IIIT के डीन डॉ. के.जी. श्रीनिवास भी उपस्थित रहे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में विक्रेता, क्रेता और संग्राहक शामिल हुए, जिससे यह आयोजन एक सफल व्यापारिक मंच सिद्ध हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *