छत्तीसगढ़ के आदिम जाति विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख एल. मंडाविया से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित केंद्र और राज्य प्रवर्तित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की।
मंत्री नेताम ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों, गरीबों और मजदूरों सहित सभी वर्गों के समग्र विकास के लिए प्रभावी नीतियां बना रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में कृषक उन्नति योजना, महतारी वंदन योजना और अन्य जनहितकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
राज्य सरकार की योजनाओं पर जोर
मंत्री नेताम ने विशेष रूप से दीनदयाल उपाध्याय कृषक उन्नति योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता और संसाधनों की सुविधा दी जा रही है। वहीं, महतारी वंदन योजना महिलाओं के सशक्तिकरण और कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस बैठक के दौरान मंत्री नेताम ने केंद्रीय मंत्री मंडाविया को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण भी दिया, ताकि वे राज्य की इन जनहितकारी योजनाओं को करीब से देख सकें और इनके प्रभाव का मूल्यांकन कर सकें।