कोंडागांव/रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के किलम जंगलों में सोमवार को हुई सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मुठभेड़ में दो खूंखार इनामी नक्सली ढेर कर दिए गए हैं।
मारे गए नक्सलियों की पहचान DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर) हलदर और ACM (एरिया कमेटी मेंबर) रामे के रूप में हुई है। हलदर पर 8 लाख रुपये और रामे पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
💣 भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को एक AK-47 रायफल, कई मैगजीन और भारी मात्रा में गोला-बारूद, वायरलेस सेट और नक्सली सामग्री बरामद हुई है।
मौके पर अब भी सघन सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि इलाके में छिपे अन्य नक्सलियों की तलाश की जा सके।
🔍 लगातार सक्रिय है सुरक्षा बल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ढेर किए गए दोनों नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल थे और लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की हिट लिस्ट में थे। इनकी मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने पर DRG और STF के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया।
जैसे ही नक्सलियों ने घेराबंदी देखी, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों नक्सली मारे गए।
🛡️ नक्सल मोर्चे पर लगातार बढ़ रही है दबिश
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों से नक्सल विरोधी अभियान में लगातार तेजी आई है। बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और अब कोंडागांव जैसे इलाकों में सुरक्षाबलों की सख्त रणनीति का असर साफ नजर आ रहा है।