कवर्धा। कबीरधाम कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। धमकी भरा ई-मेल कश्मीर से प्राप्त हुआ था, जिसके बाद पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंच गई है। डॉग स्क्वाड ने कलेक्ट्रेट परिसर के हर कोने को खंगालने में जुटा हुआ है, ताकि किसी भी प्रकार के खतरनाक पदार्थ का पता चल सके।
इस धमकी के बारे में कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। वहीं, एसपी धर्मेंद्र छवाई ने पुष्टि करते हुए कहा कि मेल के माध्यम से धमकी मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर भेजी गई है, ताकि जल्द से जल्द स्थिति का पता लगाया जा सके और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।