गाजियाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव दतेड़ी स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज धमाके से दहल उठा इलाका
घटना इतनी भयावह थी कि बॉयलर फटने की जोरदार आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बॉयलर फटने की वजह क्या थी। अभी तक विस्फोट के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
पोस्टमॉर्टम और इलाज जारी
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, वहीं सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।