मुख्यमंत्री साय ने उत्कल दिवस पर मधुसूदन दास को किया नमन

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज उत्कल दिवस के अवसर पर रायपुर के महिला थाना चौक (मधुसूदन दास चौक) में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर मधुसूदन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उत्कल समाज को शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री साय ने ओडिशा राज्य स्थापना दिवस (उत्कल दिवस) पर प्रदेश और देशभर में रहने वाले उत्कल समाज के सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिवस केवल ओडिशा के गठन का प्रतीक नहीं, बल्कि संघर्ष, आत्मगौरव और सांस्कृतिक एकता की प्रेरणा भी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में निवास कर रहे उत्कल समाज के योगदान को सराहा और कहा कि वे प्रदेश की सामाजिक समरसता को मजबूत बनाते हैं।

बैरिस्टर मधुसूदन दास के योगदान को किया याद

मुख्यमंत्री ने बैरिस्टर मधुसूदन दास को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों और संघर्ष के कारण 1 अप्रैल 1936 को ओडिशा राज्य का गठन हुआ। उन्होंने छत्तीसगढ़ और ओडिशा के गहरे सांस्कृतिक व ऐतिहासिक संबंधों को रेखांकित करते हुए बताया कि महाप्रभु जगन्नाथ को चढ़ने वाला चावल आज भी छत्तीसगढ़ से जाता है, विशेष रूप से देवभोग क्षेत्र का चावल प्रभु के भोग के लिए उपयोग किया जाता है।

महाप्रभु जगन्नाथ से प्रदेश की खुशहाली की कामना

मुख्यमंत्री साय ने भगवान जगन्नाथ से छत्तीसगढ़ की समृद्धि, सुख और शांति की प्रार्थना की। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रभु का आशीर्वाद सदैव प्रदेशवासियों के साथ रहेगा।

इस अवसर पर विधायक किरण देव, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, संजय श्रीवास्तव, उत्कल समाज के सदस्य और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *