छत्तीसगढ़ में नाबालिग ‘स्कैम क्वीन’ का कारनामा: नकली पेमेंट ऐप से दुकानदारों को लगा रही चूना

पत्थलगांव/कांकेर। छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की ने दुकानदारों को फर्जी डिजिटल पेमेंट ऐप से चूना लगा दिया। हाईटेक तरीके से ठगी करने वाली इस ‘स्कैम क्वीन’ ने हाल ही में एक प्रतिष्ठित कपड़ा दुकान से ₹13,390 की खरीदारी कर नकली ऐप के ज़रिए भुगतान दिखाया।

लड़की ने दुकान में लगे QR कोड को फर्जी ऐप से स्कैन किया, और फिर अपने मोबाइल पर नकली “Payment Successful” का स्क्रीनशॉट दिखाकर दुकानदार को गुमराह कर दिया। चूंकि पेमेंट साउंड नहीं आया, दुकानदार ने नेटवर्क या तकनीकी गड़बड़ी मानकर उसे सामान दे दिया।

शाम को हिसाब-किताब करते समय जब ट्रांजेक्शन चेक किया गया, तब असली राज़ खुला। जांच में पता चला कि यह पहली बार नहीं था, लड़की ने पहले भी कई दुकानों में इसी तरह से धोखाधड़ी की थी। दिलचस्प बात यह है कि आरोपी लड़की एक निजी विद्यालय की छात्रा है और नाबालिग होने के कारण पुलिस केस से फिलहाल बच गई है।

सूत्रों के मुताबिक, लड़की को यह स्कैम करने की तरकीब उसके एक दोस्त ने सिखाई थी। दुकानदारों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *