रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) जल्द ही सत्र 2024-25 के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, रिजल्ट 7 मई से 10 मई 2025 के बीच किसी भी दिन जारी किया जा सकता है।
इस बार कितने छात्रों ने दी परीक्षा?
इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में लगभग 6 लाख छात्र शामिल हुए, जिनमें—
- कक्षा 10वीं के 3 लाख से अधिक छात्र
- कक्षा 12वीं के 2.3 लाख से ज्यादा छात्र
ने बोर्ड की परीक्षा दी।
मूल्यांकन कार्य हुआ समय से पहले पूरा
- परीक्षाएं मार्च 2025 में आयोजित की गई थीं।
- उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 36 मूल्यांकन केंद्रों पर दो चरणों में संपन्न हुआ।
- सुकमा को छोड़कर सभी केंद्रों ने समय से पहले या निर्धारित समय में मूल्यांकन पूरा कर लिया।
- मंडल को केंद्रों से अंक सूचियों का संकलन प्राप्त होना शुरू हो गया है।
कब तक होगा रिजल्ट जारी?
- 5 मई 2025 तक सभी डेटा प्रोसेसिंग, अंक सत्यापन और परिणाम पत्र तैयार करने की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य है।
- इसके बाद, 7 मई से 10 मई के बीच CGBSE द्वारा परिणाम ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे।
- परिणाम के साथ अस्थायी प्रावीण्य सूची (Provisional Merit List) भी जारी की जाएगी।
CBSE से पहले आएगा CG Board रिजल्ट
गौर करने वाली बात यह है कि CBSE बोर्ड का रिजल्ट 15 मई के बाद आने की संभावना है, ऐसे में CGBSE देश के शुरुआती बोर्ड्स में शामिल हो सकता है जो समय से पहले परिणाम घोषित करेगा।
कहां देख सकेंगे रिजल्ट?
छात्र अपना रिजल्ट निम्नलिखित माध्यमों से देख सकेंगे:
- आधिकारिक वेबसाइट: https://cgbse.nic.in या https://results.cg.nic.in
- SMS के जरिए: बोर्ड द्वारा SMS फॉर्मेट की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।
- डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से अंकपत्र डाउनलोड किया जा सकेगा।
जरूरी सलाह:
अंकपत्र में किसी त्रुटि की स्थिति में संबंधित स्कूल/बोर्ड कार्यालय से संपर्क करें।
छात्र अपने रोल नंबर और एडमिट कार्ड तैयार रखें।
रिजल्ट आने के बाद, वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक होने से लोडिंग में समय लग सकता है, ऐसे में धैर्य रखें।