रायपुर। देशभर की तरह राजधानी रायपुर में भी करवा चौथ 2025 का पर्व पूरे उत्साह, प्रेम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर में पारंपरिक आस्था और आधुनिक अंदाज़ का सुंदर संगम देखने को मिला। महिलाओं ने माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना की, जबकि शादीशुदा जोड़ों ने संगीत, रोशनी और उत्सव से सजी शाम का आनंद लिया।
जोरा स्थित पंजाब केसरी भवन में पंजाबी समाज द्वारा भव्य करवा चौथ आयोजन हुआ। सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक परिधान में एकत्रित हुईं और निर्जला व्रत रखकर कथा-पाठ और आरती के बाद चांद का दर्शन कर व्रत खोला। कार्यक्रम में धार्मिक माहौल के साथ हाउजी, लकी ड्रॉ और मनोरंजक खेलों ने उत्सव की रौनक बढ़ा दी। विजेताओं को पुरस्कार और गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ‘अर्ली बर्ड्स’, ‘बेस्ट ड्रेस’, ‘करवा चौथ क्वीन’ जैसी श्रेणियों में विशेष सम्मान दिए गए। पहली बार, 25वें और 50वें करवा चौथ मना रहे जोड़ों को भी मंच पर सम्मानित किया गया। गुलाबी और नीली साड़ियों में सजी महिलाएं, हाथों में मेहंदी और थालियों में सजावट लिए आस्था से ओत-प्रोत दिखीं।
वहीं, SN पैलेस में ‘करवा चौथ नाइट 2025’ का आयोजन हैप्पी फैमिली ग्रुप की ओर से किया गया। सैकड़ों जोड़ों ने संगीत, डिनर और लकी ड्रॉ का आनंद लिया। विजेता महिला को हीरे की अंगूठी और पुरुष को सोने का सिक्का प्रदान किया गया।
आयोजक जेपी अग्रवाल, संजय अग्रवाल और प्रतिभागी पूजा-दीपक अग्रवाल ने कहा, “करवा चौथ सिर्फ़ एक व्रत नहीं, बल्कि रिश्तों में प्यार, विश्वास और अपनापन बढ़ाने का उत्सव है।”




















