सुकमा। छत्तीसगढ़ सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जवानों को बड़ी सफलता मिली है, थाना केरलापाल से डीआरजी और जिला बल की संयुक्त पार्टी सामसट्टी व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल गस्त हेतु रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम सामसट्टी के पगडण्डी रास्ते के पास 4 नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ा गया।
पकड़े गये नक्सलियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 01. मुचाकी देवा (गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया कमाण्डर, ईनामी 2 लाख रूपये) 2. मुचाकी गुड्डी उर्फ महेश(गोगुण्डा पंचायत डीएकेएमएस सदस्य) 3. सोड़ी हिड़मा (गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया सदस्य) 4. सोड़ी देवा (गोगुण्डा मिलिशिया सदस्य) होना तथा प्रतिबंधित संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताये।
विस्फोटक सामग्री बरामद
इनके कब्जे से 2 नग टिफिन बम वजनी लगभग 05-05 किग्रा., 4 नग डेटोनेटर, 02 मीटर कोर्डेक्स वायर, 04 नग जिलेटिन रॉड, 15 मीटर इलेक्ट्रिीक, 04 नग पेंसिल सेल को बरामद किया गया। बरामद विस्फोटक पदार्थ रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पंहुचाने की नीयत से मौके पाकर प्लांट करने के लिए रखे जाना बताये गये।
उपरोक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से पकड़े गये नक्सलियों के खिलाफ थाना केरलापाल में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया।