बिहार: अरवल में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार पिकअप वैन ने 23 भेड़ों को कुचला, 2 चरवाहे घायल

अरवल (बिहार)। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया। तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सड़क पार कर रहे भेड़ों के झुंड को कुचल दिया, जिससे 23 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में दो चरवाहे भी बुरी तरह जख्मी हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा उस वक्त हुआ जब भदासी से सोनबरसा की ओर जा रहे करीब 400 भेड़ों के झुंड को दो चरवाहे सड़क पार करा रहे थे। सहार पुल के पास अचानक पीछे से तेज गति में आ रही पिकअप वैन ने झुंड में घुसते हुए कई भेड़ों को कुचल दिया। हादसे की भयावहता इतनी थी कि दर्जनों भेड़ों के शव सड़क पर बिखर गए।

घायलों की पहचान हरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र पास और आरा के तेतरिया गांव निवासी 64 वर्षीय ईशल पाल के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क से मृत भेड़ों को हटाकर पोस्टमार्टम के बाद उचित स्थान पर दफनाया गया।

पुलिस ने मवेशियों के मालिक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पिकअप वैन चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में आए दिन ओवरस्पीडिंग की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *