मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध अमृतधारा जलप्रपात में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां पिकनिक मनाने पहुंचे हल्दीबाड़ी माइंस के दो अंडर मैनेजर अधिकारियों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, दोनों अधिकारी अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए अमृतधारा जलप्रपात पहुंचे थे। नहाते समय वे तेज बहाव वाले पानी में बह गए और डूब गए। हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही नागपुर चौकी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मृतकों के दोस्तों ने हादसे की जानकारी दी थी, जिसके आधार पर तत्काल कार्रवाई की गई। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
गौरतलब है कि अमृतधारा जलप्रपात एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां लोग अक्सर पिकनिक और सैर-सपाटे के लिए आते हैं। लेकिन यहां पानी के बहाव की तीव्रता को देखते हुए यह जगह कई बार घातक साबित हो चुकी है। कुछ दिन पहले भी एक 24 वर्षीय युवक की इसी जलप्रपात में डूबने से मौत हुई थी।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। प्रशासन जल्द ही इस क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की योजना बना रहा है