रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर अब भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक और मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने इस पूरे मामले में न्यायालय की प्रक्रिया पर भरोसा जताने की बात कही है।
उन्होंने कहा, “किसी भी आरोपी को अभी तक जमानत नहीं मिली है, और जिन्हें मिली भी है, उन्हें छत्तीसगढ़ से बाहर रहने की शर्त दी गई है। ऐसे में यह कहना कि जांच एजेंसियां गलत कर रही हैं, ठीक नहीं होगा। अगर एजेंसियां गलत हैं तो क्या न्यायालय भी गलत है? हम सभी को कानूनी व्यवस्था और न्यायपालिका पर विश्वास रखना चाहिए। यदि कोई निर्दोष है तो उसे कुछ भी नहीं होगा।”
ईडी की कार्रवाई की टाइमिंग को लेकर कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव द्वारा उठाई गई आपत्ति पर चंद्राकर ने जवाब देते हुए कहा, “ईडी एक स्वतंत्र केंद्रीय जांच एजेंसी है, जो साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर काम करती है, ना कि किसी विधानसभा की कार्यसूची देखकर। उसकी कार्यशैली पर सवाल उठाना अनुचित और अनावश्यक है।”
चंद्राकर ने यह भी कहा कि कांग्रेस इस पूरे मामले को राजनीति का रंग देने की कोशिश कर रही है, जबकि यह एक कानूनी और जांच आधारित प्रक्रिया है।