रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की छापेमारी और उनके बेटे चैतन्य बघेल (बिट्टू) की गिरफ्तारी के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। चैतन्य को शुक्रवार को ईडी ने हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया, जहां से ईडी को 5 दिन की रिमांड मिल गई है।
इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता शनिवार को राजीव भवन में प्रेस वार्ता के लिए जुटे। इस दौरान भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “बीजेपी एक पेड़ मां के नाम और पूरा जंगल बाप के नाम करने का काम कर रही है।” उन्होंने एलान किया कि 22 जुलाई को कांग्रेस प्रदेशभर में चक्काजाम करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी कांग्रेस नेताओं को जबरन फंसा रही है। उन्होंने कहा, “पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और विधायक देवेंद्र यादव को भी फंसाया गया। अब मेरे बेटे को पकड़ लिया गया, जबकि वह राजनीति में भी सक्रिय नहीं है।”
भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि, “पप्पू बंसल खुलेआम ईडी और ईओडब्ल्यू ऑफिस में आता-जाता है और उसके बयान पर मेरे बेटे को अरेस्ट किया गया। हमें न नोटिस मिला, न समन। सीधे घर में घुसकर गिरफ्तारी की गई।”
उन्होंने दावा किया कि यह कार्रवाई अडाणी के खिलाफ आवाज उठाने की सजा है। कांग्रेस अब इस मामले को लेकर सड़क से सदन तक विरोध तेज करेगी।