रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्राम परसदा स्थित गौरा गौरी उत्सव मेले में बाहरी युवकों के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना घटी है। यह वारदात 22 अक्टूबर 2025 की रात करीब 11.30 बजे की है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक अपने दोस्तों वेदप्रकाश सोनकर, विकास सिका, तरुण देवांगन और अजय देवांगन के साथ हुंडई वरना कार (CG04 NL 8892) में ग्राम रवेली में अपनी बहन के घर त्योहार मनाने गए थे। इसके बाद वे ग्राम परसदा के मेला स्थल पहुंचे।
पीड़ित ने बताया कि तालाब किनारे मेला स्थल पर एक युवक ने उनसे उनके गांव के बारे में पूछा। जब उन्होंने कहा कि वे भाठागांव, रायपुर के रहने वाले हैं, तो उस युवक बादल साहू ने कहा — “यहां बाहरी लोगों का आना मना है, तुम लोग यहां से भागो।” इसके बाद उसने अपने साथियों को बुलाकर गाली-गलौज और धमकी दी।
पीड़ित के अनुसार, बादल साहू और उसके दो-तीन साथियों ने हाथ, मुक्के, डंडे और रॉड से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए वेदप्रकाश और विकास सिका को भी सिर, जांघ और पीठ में चोटें आईं। हमले के दौरान आरोपियों ने पीड़ित के जेब से करीब 18,000 रुपये और गले की चांदी की चैन छीन ली।
मारपीट के बाद आरोपी युवकों को करीब 1 किलोमीटर तक दौड़ाते रहे, जिसके बाद वे किसी तरह भाग निकले। घायल पीड़ितों ने रायपुर के वैदेही अस्पताल में उपचार कराया और 23 अक्टूबर को अभनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लूट, मारपीट और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि त्योहारों और मेलों के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।




















