राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, खाद्य विभाग ने 3 हजार फर्जी बीपीएल कार्ड किए रद्द

जगदलपुर। राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 3000 राशन कार्ड को निरस्त कर दिया गया है। बताया गया कि ये सभी राशन कार्ड निष्क्रिय थे जिस पर लंबे समय से कोई अपडेट नहीं किया गया था। जिसे सरकार ने फर्जी मानते हुए निरस्त कर दिया।

बता दें कि, खाद्य विभाग टीम के इस सर्वे में कुछ ऐसे नाम भी सामने आए जिनकी सालान आय 6 लाख से अधिक है, लेकिन फिर भी वे बीपीएल कार्ड का लाभ उठा रहे हैं। इसी तरह अब विभाग की नजर 63 हजार 134 गरीबी रेखा वाले राशन कार्ड पर भी है। इन्हे भी कभी निरस्त किया जा सकता है।वहीं खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने राशन कार्ड धारकों की लिस्ट भी तैयार कर रहा है जिससे की ये पता लगाया जाएगा की कौन इसके पात्र हैं और कौन अप्रात्र। सरकार की तैयार की गई इस नई लिस्ट में करीब 1.17 करोड़ लोगों के नाम शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *