रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल यानी 20 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। जिसमें भाजपा के तीन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। वहीं इस बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल का एक बयान सामने आ रहा है। जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है।
दरअसल, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर बीजेपी सांसदों पर तंज कसा है। उन्होंने इस पोस्ट में BJP सांसदों को गुमशुदा बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने संसद में किसान से जुड़ा मुद्दा नहीं उठाने पर भी तंज कसा।
Bhupesh Baghel: बता दें कि, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने इस पोस्ट में लिखा कि, गुमशुदा सांसदों की तलाश! छत्तीसगढ़ की जनता उन भाजपा सांसदों को ढूँढ रही है जो जीतकर संसद में पहुँचे हैं। जहां एक तरफ़ तेलंगाना के कांग्रेस सांसद यूरिया के लिए संसद में लड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसद किसानों के लिए आवाज नहीं उठा रहे हैं। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई है।

