छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनें हुई रद्द, 16 अगस्त से 10 सितंबर तक यातायात रहेगा ब्लॉक

रायपुर। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 16 प्रमुख ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने कैंसिल करने का फैसला लिया है। इसका सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो बिहार ,गुजरात ,महाराष्ट्र और हैदराबाद जैसे राज्यों की ओर यात्रा करना चाहते हैं। चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 16 अगस्त से 10 सितंबर तक यातायात ब्लॉक रहेगा, जिससे सैकड़ों यात्रियों की यात्रा प्रभावित होगी।

रेलवे ने बताया कि झारसुगुड़ा यार्ड के आधुनिकीकरण के लिए 24 दिनों का प्री-एनआई कार्य और 9-10 सितंबर को पूर्ण ब्लॉक रहेगा। इस दौरान न केवल ट्रेनें रद्द होंगी बल्कि कुछ को रूट डाइवर्ट किया जाएगा और कई ट्रेनों को बीच में ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा।

किन ट्रेनों पर पड़ी सीधी मार?
NSCB इतवारी-टाटा एक्सप्रेस (18109/18110): 19 से 21 अगस्त और 24 अगस्त से 2 सितंबर, साथ ही 5 से 10 सितंबर तक रद्द।
चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (17007): 26 अगस्त से 9 सितंबर तक रद्द।
दरभंगा-चर्लापल्ली (17008): 29 अगस्त और 12 सितंबर को रद्द।
हैदराबाद-रक्सौल (17005): 28 अगस्त को रद्द।
रक्सौल-हैदराबाद (17006): 31 अगस्त को रद्द।
30 अगस्त को गाड़ी संख्या 07051 चर्लापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2 सितंबर को गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
1 सितंबर को गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली – रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4 सितंबर को गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8 सितंबर को गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10 सितंबर को गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 सितंबर को गाड़ी संख्या 13425 मालदाटाउन-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8 सितंबर को गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 सितंबर को गाड़ी संख्या 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8 सितंबर को गाड़ी संख्या 20821 पुणे- संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
नोट: अन्य ट्रेनों में भी रद्दीकरण की जानकारी के लिए रेलवे का वेबसाइट जरूर देखें..

शॉर्ट टर्मिनेट और रूट चेंज की जानकारी
आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (13288): 23, 25 अगस्त से 1, 8 और 9 सितंबर तक दुर्ग से राउरकेला के बीच रद्द।
दुर्ग-आरा एक्सप्रेस (13287): 24, 26 अगस्त से 2, 9 और 10 सितंबर तक रद्द।
उत्कल एक्सप्रेस (18477-78): निर्धारित रूट के बजाय सम्बलपुर सिटी, ईब, कटक होकर चलेगी।

देरी से चलने वाली ट्रेनें
24 अगस्त को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चलेगी।
26 अगस्त, 1 और 8 सितंबर को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी।
26, 28 अगस्त और 9 सितंबर को CSMT से चलने वाली 12261 CSMT-हावड़ा एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना होगी।
28 और 30 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी।
30 अगस्त को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
30 अगस्त, 1 और 8 सितंबर को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना होगी।
1 सितंबर को सूरत से चलने वाली 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना होगी।

यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए किसी भी तरह की वैकल्पिक ट्रेनों या बस सेवाओं की घोषणा नहीं की है। कई यात्री जिन्होंने पहले से टिकट बुक कर रखी है, उन्हें यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइटऔर पूछताछ हेल्पलाइन से अपडेट लेते रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *