उत्तराखंड मौसम अपडेट: तेज धूप, बर्फबारी और हल्की बारिश का अनुमान
उत्तराखंड में 18 मार्च 2025 को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का असर जारी है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, पिथौरागढ़ में बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना है।
बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी, हाईवे बंद
बद्रीनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है। यहां 2 से 3 फीट तक बर्फ जमा हो चुकी है, जिससे बद्रीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी के पास बंद हो गया है। इससे चार धाम यात्रा की तैयारियों में बाधा आ रही है। बद्रीनाथ कपाट खुलने में डेढ़ महीना बचा है, लेकिन बर्फबारी के कारण प्रशासन के सामने कई चुनौतियां हैं, जिनमें पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है।
केदारनाथ और रुद्रप्रयाग में भी ठंड बरकरार
रुद्रप्रयाग जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है। केदारनाथ धाम और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। गौरीकुंड से केदारनाथ तक के पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का काम जारी है, लेकिन मौसम खराब होने के कारण यह कार्य धीमा पड़ गया है। लोक निर्माण विभाग की 70 से अधिक मजदूरों की टीम 14 मार्च से बर्फ हटाने का प्रयास कर रही है, लेकिन लगातार गिरती बर्फ के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
देहरादून में तेज धूप, तापमान में बढ़ोतरी
देहरादून में सोमवार को गर्मी का असर दिखा और अधिकतम तापमान 30°C तक पहुंच गया। अन्य शहरों का हाल इस प्रकार रहा:
- पंतनगर: अधिकतम 31°C, न्यूनतम 11°C
- मुक्तेश्वर: अधिकतम 16.4°C, न्यूनतम 4.9°C
- नई टिहरी: अधिकतम 15.4°C, न्यूनतम 5.7°C
उत्तराखंड मौसम अपडेट: उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, खासकर पिथौरागढ़ में बुधवार को बूंदाबांदी का अनुमान है। उत्तराखंड का मौसम इस समय मिश्रित रूप में है कुछ इलाकों में बर्फबारी, कुछ में तेज धूप और कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिलेगी। प्रशासन यात्रा की तैयारियों में जुटा है, लेकिन बर्फबारी से कई समस्याएं बनी हुई हैं।
click here to watch latest news of chhattisgarh