यूएई में रमजान पर बड़ा फैसला: 2,813 कैदियों को मिली माफी, 500 से ज्यादा भारतीय होंगे रिहा

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने रमजान के अवसर पर एक बड़ी मानवीय पहल करते हुए 1,295 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया। इसी कड़ी में UAE के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने भी 1,518 कैदियों को माफी देने की घोषणा की।

500 से अधिक भारतीयों को राहत

इस फैसले के तहत, 500 से अधिक भारतीय कैदी भी रिहा किए जाएंगे, जिससे उन्हें अपने परिवारों के साथ ईद मनाने का मौका मिलेगा। यह निर्णय UAE की न्याय प्रणाली में दया और मानवता के मूल्यों को दर्शाता है।

रमजान और ईद पर मिली सौगात

  • रमजान और ईद के मौके पर कैदियों को नया जीवन शुरू करने का अवसर मिला।

  • यह माफी उन कैदियों को दी गई, जिन्होंने अपराध सुधार कार्यक्रमों में अच्छा आचरण दिखाया था।

  • इस फैसले का दुनियाभर में स्वागत किया गया, खासकर भारत में, जहां परिजनों ने राहत की सांस ली।

सऊदी अरब में ईद की छुट्टियों का ऐलान

  • सऊदी अरब ने 22 मार्च से सार्वजनिक क्षेत्र में ईद की छुट्टियां घोषित की हैं।

  • प्राइवेट और नॉन-प्रॉफिट सेक्टर के लिए 27 मार्च से छुट्टियां शुरू होंगी।

यूएई का यह कदम न्याय और मानवता का एक बड़ा उदाहरण है, जो दुनिया भर में सकारात्मक संदेश दे रहा है। रमजान और ईद के इस पावन अवसर पर, कई परिवार अपने प्रियजनों के साथ पुनर्मिलन का जश्न मना सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *