सुकमा। जिले में नक्सल उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एसपी किरण चव्हाण और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चल रही कार्रवाई के दौरान सुरपनगुड़ा क्षेत्र से दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना जगरगुण्डा से पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तोमेश वर्मा के नेतृत्व में जिला बल, कैम्प पुलनपाड़ से 223वीं वाहिनी सीआरपीएफ के एसी सुशील कुमार और कैम्प बेदरे से 165वीं वाहिनी सीआरपीएफ के एसी रॉकी कसाना की संयुक्त टीम ने एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। सुरपनगुड़ा गांव की घेराबंदी के दौरान दो नक्सली पकड़े गए, जबकि बाकी नक्सली जंगल की आड़ में फरार हो गए।
गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान कुहराम हड़मा (आरपीसी मिलिशिया कमांडर, ₹2 लाख का इनामी) और बारसे हिड़मा (आरपीसी मेंबर) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे 3 नवंबर 2024 को जगरगुण्डा साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों पर हमले में शामिल थे। इस हमले में दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे और उनके हथियार भी लूट लिए गए थे।
इस घटना के संबंध में थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 29/2024 के तहत भारतीय दंड संहिता, आर्म्स एक्ट और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।