मेरठ: सौरभ राजपूत हत्याकांड से सहमे डॉक्टर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर दिया है। पोस्टमार्टम करने वाली टीम भी शव की हालत देखकर स्तब्ध रह गई। सौरभ के दिल पर चाकू के तीन गहरे वार किए गए, जिससे उसका दिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

बुधवार शाम जब सफेद चादर में लिपटा शव इंदिरा नगर लाया गया, तो लोगों ने देखा कि शरीर की लंबाई कम और चौड़ाई ज्यादा दिख रही थी, क्योंकि शव के पैर धड़ की ओर मुड़े हुए थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि सिर धड़ से अलग था, और दोनों हाथ भी कलाइयों से कटे हुए थे।

कैसे हुआ शव बरामद?

हत्या के बाद शव को ड्रम में डालकर सीमेंट और पानी भरकर जमा दिया गया था। पोस्टमार्टम हाउस में पहले ड्रम को कटर से काटा गया, फिर सीमेंट तोड़ा गया, तब जाकर शव बाहर निकाला गया। इसमें करीब एक घंटे का समय लगा।

हत्या के लिए किया गया था गूगल सर्च!

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी मुस्कान ने गूगल पर सर्च करके नींद का इंजेक्शन खरीदा। उसने डॉक्टर के पर्चे पर खुद ही दवा लिखकर मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन और नींद की गोलियां लीं।

हत्या की साजिश: चाकू, ड्रम और दवाइयों की खरीद

🔹 मुस्कान ने शारदा रोड से दो मुर्गा काटने वाले चाकू खरीदे।
🔹 ड्रम घंटाघर से खरीदा गया, जहां की सीसीटीवी फुटेज जुटाने में पुलिस लगी है।
🔹 खैरनगर के मेडिकल स्टोर से नींद की दवाइयां ली गईं।

पुलिस जांच और कार्रवाई

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या के साक्ष्य मजबूत करने के लिए सभी गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मेडिकल स्टोर मालिक, डॉक्टर और ड्रम विक्रेता से पूछताछ जारी है। पुलिस जल्द इस केस को ट्रायल पर लाने की तैयारी कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *