रेलवे का बड़ा फैसला: 15 से 24 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द

अगर आप अप्रैल में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। रेलवे ने 15 से 24 अप्रैल 2025 तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिससे छत्तीसगढ़ के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

क्यों हो रही हैं ट्रेनें रद्द?
ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के मेरामंडली-हिन्दोल रोड सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मेरामंडली स्टेशन से जोड़ने का काम किया जाएगा। इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी।

रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों की सूची:

  • 20814 जोधपुर – पुरी एक्सप्रेस (19 अप्रैल को रद्द)

  • 20813 पुरी – जोधपुर एक्सप्रेस (16 अप्रैल को रद्द)

  • 12145 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – पुरी एक्सप्रेस (13 अप्रैल को रद्द)

  • 12146 पुरी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (15 अप्रैल को रद्द)

  • 12993 गांधीधाम – पुरी एक्सप्रेस (18 अप्रैल को रद्द)

  • 12994 पुरी – गांधीधाम एक्सप्रेस (21 अप्रैल को रद्द)

  • 20917 इंदौर – पुरी एक्सप्रेस (15 और 22 अप्रैल को रद्द)

  • 20918 पुरी – इंदौर एक्सप्रेस (17 और 24 अप्रैल को रद्द)

यात्रियों के लिए सलाह

यदि आपकी यात्रा इन तारीखों में निर्धारित है, तो अपने टिकट की स्थिति जांचें और वैकल्पिक यात्रा योजना बनाएं। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे पूछताछ केंद्र से संपर्क करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *