नई दिल्ली। पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्रीमती परमिंदर चोपड़ा को रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरईसी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें तत्काल प्रभाव से दी गई है।
तीन महीने तक रहेगा कार्यभार
भारत सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा 20 मार्च को जारी आदेश के अनुसार, यह प्रभार तीन महीने या अगले आदेश तक उनके पास रहेगा। इस संबंध में ऊर्जा विभाग के उप सचिव अरविंद कुमार एम के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया।
दो महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी
श्रीमती परमिंदर चोपड़ा अब पीएफसी और आरईसी दोनों के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य करेंगी। इन दोनों कंपनियों की भूमिका भारत के ऊर्जा क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण है। पीएफसी और आरईसी देश में बिजली परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए जानी जाती हैं।
सरकार के इस फैसले से इन दोनों संगठनों के बीच समन्वय बेहतर होने की उम्मीद है, जिससे भारत के ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी