परिवहन सेवा पोर्टल Parivahan.gov.in पर घर बैठे लें 42 ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग द्वारा आम नागरिकों को डिजिटल सेवाओं के माध्यम से अब परिवहन से जुड़ी 42 सुविधाएं घर बैठे ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैं। Parivahan.gov.in पोर्टल पर अब वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाओं के लिए मध्यस्थ की आवश्यकता नहीं है।

वाहन से संबंधित 23 सेवाएं अब ऑनलाइन:

उपलब्ध सेवाओं में शामिल हैं:

  • अस्थायी व स्थायी पंजीकरण

  • RC की डुप्लिकेट कॉपी जारी करना

  • पते में परिवर्तन

  • स्वामित्व हस्तांतरण

  • परमिट जारी करना, नवीनीकरण, ट्रांसफर व समर्पण

  • वाहन रूपांतरण

  • मोबाइल नंबर अपडेट

  • फिटनेस सर्टिफिकेट डुप्लिकेट इत्यादि

ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित 19 सेवाएं:

इनमें प्रमुख हैं:

  • लर्नर व ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लिकेट जारी करना

  • पते, फोटो, बायोमेट्रिक्स में बदलाव

  • इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट

  • PSV बैज और कंडक्टर लाइसेंस सेवाएं

  • खतरनाक सामग्री चलाने के लिए स्वीकृति

सेवाओं के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. Parivahan.gov.in पर जाएं

  2. Menu Bar में “Online Services” चुनें

  3. यदि सेवा वाहन से संबंधित है तो Vehicle Related Services चुनें

  4. ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाओं के लिए Driving License Related Services पर जाएं

  5. अपनी राज्य और सेवा का चयन कर आवेदन करें

अब तक के आंकड़े:

  • वाहन 4.0 सेवाओं हेतु: 1,724 आवेदन

  • सारथी 4.0 (लाइसेंस सेवाएं): 34,225 आवेदन

  • सभी आवेदन एक वर्ष के भीतर निपटाए गए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *