सरायपाली के अर्जुंदा धाम में 21 अप्रैल को सामूहिक विवाह,15 जोड़ों का होगा नि : शुल्क विवाह

सराईपाली। सरायपाली स्थित अर्जुंदा धाम में बैसाख कृष्ण अष्टमी, सोमवार 21अप्रैल 25 को निर्धन हिंदू परिवारों के 15 जोड़ों का निः शुल्क सामूहिक कन्या विवाह प्रांतीय अग्रवाल संगठन रायपुर के बैनर तले कराया जा रहा है। इस सामूहिक कन्या विवाह में जरूरतमंद अपनी कन्या का विवाह निशुल्क करा सकते हैं। सामूहिक विवाह में विद्वान पंडितों द्वारा वैदिकरीति रिवाज से फेरे कराये जाएंगे।

वर पक्ष, एवं वधु पक्ष के बीस व्यक्तियों के भोजन एवं नास्ता की निःशुल्क व्यवस्था रखी गई है। वर वधु के वस्त्र तथा तैयार होने एवं श्रृंगार करने हेतु कमरों एवं ब्यूटी पार्लर की निःशुल्क व्यवस्था भी है। टेंट,पंडित, बाजागाजा, वीडियो ग्राफी ,फोटोग्राफी,एवं शादी हेतु सभी सामग्री निशुल्क मिलेगा। सामूहिक विवाह में नव दंपति को गृहस्थी हेतु योग्य उपहार भी दिए जाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए सम्पर्क करें —-ओम प्रकाश अग्रवाल सरायपाली मोबा. 9425213478,जय नारायण अग्रवाल बसना मोबा. 7748806038, मिट्ठू जगजीत अग्रवाल सिंघनपुर मोबा. 7000526432, मनोज अग्रवाल बसना मोबा. 9993681652,कैलाश अग्रवाल देवरी मोबा. 6265219965, मोहन अग्रवाल भंवरपुर मोबा. 9755312001, बसंत अग्रवाल भंवरपुर मोबा. 9981172775 ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *