जगदलपुर। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर आज भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) द्वारा शहर में आयोजित दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया और देश के संविधान निर्माता के अमूल्य योगदान को नमन किया।
दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम में भाजपा के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे, जिनमें भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, नगर मण्डल अध्यक्ष प्रकाश झा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यक्रम में तिरंगा चौक और लालबाग में स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमाओं पर दीप जलाए गए।
किरण देव ने इस अवसर पर बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय समाज को न्याय, समानता और स्वतंत्रता का मार्ग दिखाया। उनके विचार आज भी हमारे समाज की प्रेरणा बने हुए हैं।
भा.ज.पा. की ओर से 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें शिक्षा, समाज सुधार और संविधान के महत्व पर चर्चा की जाएगी।
आज के दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम में श्रीधर ओझा, दंतेश्वर राव, उमाकांत सिंह, नरसिंह राव, सुरेश गुप्ता और अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे।