चेन्नई। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जोरदार वापसी की। इस मुकाबले में जहां CSK की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही, वहीं कोलकाता के गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाजों ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए आसान जीत दर्ज की।
मैच हाइलाइट्स:
- चेन्नई की पारी: 20 ओवर, 103/9
- कोलकाता की पारी: 10.1 ओवर, 104/2
सुनील नरेन का ऑलराउंड प्रदर्शन:
- गेंदबाजी: 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट
- बल्लेबाजी: 18 गेंदों में 44 रन
धोनी ने माना- “हमने बहुत जल्दी विकेट गंवाए”
मैच के बाद सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने टीम की हार पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा:
“पिछली कुछ रातें हमारे लिए अच्छी नहीं रहीं। आज हमें बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं मिले। जब आप जल्दी विकेट खोते हैं, तो दबाव बढ़ जाता है। हमें साझेदारी नहीं मिल पाई, जिससे स्कोर बड़ा नहीं बन पाया।”
धोनी ने माना कि कोलकाता के स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी की और टीम को आत्ममंथन की जरूरत है।
अजिंक्य रहाणे ने दी जीत की रणनीति की झलक
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद कहा:
“हमारे पास स्पष्ट रणनीति थी। हमने गेंदबाजों को पूरा श्रेय दिया है। शुरुआत में पिच 170 रन की लग रही थी लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, स्पिनरों का प्रभाव बढ़ा।”
उन्होंने यह भी बताया कि टीम ने शुरुआती 6 ओवर देखने के बाद तय किया कि अगर जल्दी खत्म कर सकें तो फायदा होगा।
CSK की हार से प्लेऑफ की राह मुश्किल
KKR की यह जीत उसे शीर्ष 3 में बनाए रखने में मददगार रही है।
CSK को यह लगातार पांचवीं हार मिली है, जिससे टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गई है।