धमतरी जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाकर इस गतिविधि में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। खनिज विभाग ने पिछले चार दिनों में 6 हाईवा, 2 जेसीबी और 6 ट्रैक्टर जब्त किए हैं।
अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई की विस्तृत जानकारी
खनिज अधिकारी ने बताया कि नगरी तहसील के घटुला क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे महिंद्रा ट्रैक्टर को जब्त कर सिहावा थाने में रखा गया है। वहीं, मगरलोड के ग्राम मेघा में एक जेसीबी मशीन और एक हाईवा, जो अवैध रेत भंडारण में इस्तेमाल हो रहे थे, को जब्त कर कुरूद मंडी परिसर में रखा गया है।
इसके अलावा, लीलर और कोलियारी क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन में लिप्त 5 ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की गई। लीलर गांव में एक चैन माउंटेड जेसीबी मशीन, जो रेत के अवैध भंडारण में संलग्न थी, को जब्त कर कलेक्टोरेट परिसर में रखा गया है।
धमतरी तहसील में भी बड़ी कार्रवाई
धमतरी तहसील के दोनर गांव में चार हाईवा, जो अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे थे, जब्त किए गए हैं। वहीं, सिहावा चौक के पास एक हाईवा, जो अवैध मुरूम परिवहन में संलिप्त था, पर भी कार्रवाई की गई है।
खनिज अधिकारी श्री भारद्वाज ने बताया कि सभी जब्त वाहनों पर खान एवं खनिज अधिनियम और गौण खनिज नियमों के तहत अर्थदंड वसूली की जाएगी। प्रशासन की यह कार्रवाई अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए जारी रहेगी।