रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित गुलमोहर पार्क पीएम आवास कॉलोनी में हाल ही में हुई आकस्मिक दुर्घटना में दुर्भाग्यवश एक बालक दिव्यांश की मृत्यु हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने त्वरित संज्ञान लेते हुए दिव्यांश के शोकाकुल परिजनों को तत्काल 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देशों पर रायपुर जिला प्रशासन और नगर निगम रायपुर के अधिकारियों ने परिवारजनों से संपर्क कर सहायता राशि उपलब्ध कराई। प्रशासन द्वारा मृतक परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन भी दिया गया है।
घायल बालकों की हालत में सुधार
इस दुर्घटना में घायल हुए दो अन्य बालकों का उपचार जारी है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की एक टीम द्वारा दोनों बच्चों की निरंतर निगरानी की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बालकों की स्थिति स्थिर है और वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री साय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों के इलाज में कोई कमी न छोड़ी जाए और उनके स्वास्थ्य पर निरंतर नजर रखी जाए।