दो कोयला व्यापारियों को 89 करोड़ की ठगी के आरोप में गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार…दो अन्य आरोपी फरार

रायपुर। गुजरात के गांधीधाम निवासी व्यवसायी से 89 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले भिलाई के दो कोयला व्यापारियों को गुजरात पुलिस ने दुर्ग जिले के कुरूद से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में संजय अग्रवाल और सचिन अग्रवाल शामिल हैं, जबकि दो अन्य आरोपी संदीप अग्रवाल और राखी अग्रवाल अभी भी फरार हैं।

पीड़ित पवन मोर ने बताया कि नेहरू नगर भिलाई के संजय, सचिन, संदीप और राखी अग्रवाल ने मिलकर कोक एक्सपोर्ट के नाम पर निवेश का झांसा देकर उनसे 89 करोड़ रुपए की ठगी की। इस मामले में 8 फरवरी 2025 को पवन मोर ने गांधीधाम बी डिवीजन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए और गुजरात पुलिस लंबे समय से उनकी तलाश में लगी थी।

17 सितंबर को गुजरात पुलिस की टीम कुरूद पहुंची और एक भाजपा नेता के रिश्तेदार के घर पर छापेमारी कर संजय और सचिन अग्रवाल को गिरफ्तार किया। पवन मोर ने आरोप लगाया कि राजनीतिक संरक्षण के कारण इनकी गिरफ्तारी में देरी हुई।

गिरफ्तार आरोपियों पर गुजरात के अलावा अहमदाबाद, मुंबई और कोलकाता में लगभग 200 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धोखाधड़ी के मामले भी दर्ज हैं। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

भिलाई व्यापारी गिरफ्तारी मामले ने बड़े पैमाने पर निवेशकों की सुरक्षा और धोखाधड़ी से जुड़े जोखिमों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से अब पीड़ितों को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *