नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद गरियाबंद जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विजयी उम्मीदवारों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
जनप्रतिनिधियों को मिली ज़िम्मेदारी
सम्मान समारोह में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू ने जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “जनता की समस्याओं को हल करें और सरकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचाएं।”
राजिम विधायक रोहित साहू ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन को दिया। उन्होंने नव-निर्वाचित नेताओं को जनता के साथ विनम्रता से जुड़े रहने की सलाह दी।
भाजपा का शानदार प्रदर्शन
जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने बताया कि जिले की 6 में से 4 नगरीय निकायों में भाजपा ने जीत दर्ज की। जिला पंचायत और सभी पांच जनपदों में भाजपा समर्थित अध्यक्ष चुने गए हैं। यह कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास का परिणाम है।
भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश
सम्मान समारोह में संगठन प्रभारी लक्ष्मी वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. श्वेता शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
भाजपा की इस शानदार जीत से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। अब सभी जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों में पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुटने का संकल्प लेना होगा।