रायपुर, 17 अप्रैल 2025: गर्मी के तीव्र प्रकोप के बीच संस्था “बढ़ते कदम” द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए आज महावीर नगर स्थित झूलेलाल चौक में निःशुल्क दाना सकोरा एवं कोटना वितरण सेवा का आयोजन किया जा रहा है। इस सेवा कार्य का उद्देश्य बेजुबान पशु-पक्षियों को तपती गर्मी में पानी और दाना उपलब्ध कराकर उनके जीवन की रक्षा करना है।
कार्यक्रम विवरण:
- तिथि: गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
- समय: शाम 06:00 बजे से
- स्थान: झूलेलाल चौक, महावीर नगर, रायपुर
इस सेवा अभियान के प्रोजेक्ट प्रभारी प्रेम प्रकाश मध्यानी एवं अजय वलेचा ने बताया कि लगातार बढ़ते तापमान के चलते पशु-पक्षियों को भोजन और जल की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यह सेवा कार्य मानवता की सच्ची मिसाल बनेगा।
संस्था ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस सेवा कार्य में भाग लें, अपने घरों में दाना सकोरा और पानी के कोटना अवश्य रखें, और अपने बच्चों को भी इस पुनीत कार्य में सम्मिलित करें ताकि उनमें भी जीवों के प्रति संवेदना और सेवा की भावना विकसित हो।
संपर्क:
प्रेम प्रकाश मध्यानी – 9329407988
अजय वलेचा – 9826131909