छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 लाख रुपए की इनामी महिला माओवादी रेणुका उर्फ बानु को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को इस ऑपरेशन की पुष्टि की।
सीमावर्ती इलाके में हुई मुठभेड़
पुलिस के मुताबिक, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर माओवादियों के खिलाफ एक बड़े सर्च ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में रेणुका को ढेर कर दिया। रेणुका दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की सक्रिय सदस्य थी और सरकार ने उस पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
मुठभेड़ के दौरान क्या हुआ?
✔ सुरक्षाबल गीदम और भैरमगढ़ थाना क्षेत्रों के नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।
✔ सुबह करीब 9 बजे सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
✔ गोलीबारी के दौरान सुरक्षाबलों ने रेणुका को मार गिराया।
बरामद हथियार और अन्य सामान
➡ मुठभेड़ स्थल से महिला माओवादी का शव बरामद किया गया।
➡ इंसास राइफल, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग का सामान जब्त किया गया।
माओवादियों के खिलाफ बढ़ रही कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई तेज हो रही है। हाल के महीनों में कई बड़े माओवादी कमांडरों को या तो ढेर कर दिया गया है या उन्होंने आत्मसमर्पण किया है।