दंतेवाड़ा सड़क हादसा रविवार को उस समय सामने आया जब बस्तर पंडुम समापन समारोह में शामिल होने जा रहे 44 ग्रामीण दुर्घटना का शिकार हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पोटाली और समेली गांव के ग्रामीणों को ले जा रहा पिकअप वाहन पालनार क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप और दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने प्रशासन को त्वरित निर्देश जारी किए। पुलिस, एम्बुलेंस और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तत्काल मौके पर पहुंचाई गई। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
44 घायलों में से 32 का इलाज दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में हो रहा है, जबकि 12 गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, जगदलपुर रेफर किया गया है। राहत की बात यह है कि सभी घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बस्तर सांसद महेश कश्यप और विधायक चैतराम अटामी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को इलाज में कोई कमी न होने देने के निर्देश दिए। विधायक अटामी ने परिजनों से भी मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
घटना के बाद भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे और राहत कार्यों में सक्रिय सहयोग किया। यह दंतेवाड़ा सड़क हादसा एक बार फिर यातायात सुरक्षा की गंभीरता को उजागर करता है।