रायपुर। मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत मुंगेली जिला मुख्यालय में आयोजित भव्य विवाह समारोह में 192 जोड़े पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में हुए इस आयोजन में बाजे-गाजे के साथ बारात निकाली गई और सभी दूल्हों का भव्य स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव अपनी पत्नी मीना साव के साथ समारोह में शामिल हुए। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक जोड़े को 35-35 हजार रुपए के चेक और 15 हजार रुपए के उपहार भेंट किए गए। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर नवदंपतियों को शुभकामनाएँ दीं।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरकार गरीब परिवारों के विवाह और इलाज का खर्च उठा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध है, जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में कन्या विवाह योजना को और मजबूत किया गया है।
विधायक पुन्नूलाल मोहले ने सरकारी योजनाओं का अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, वनमंडलाधिकारी संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय सहित कई गणमान्य नागरिक और वर-वधू के परिजन उपस्थित रहे।