CITEX 2025: छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतरराष्ट्रीय ट्रेड एक्सपो का आयोजन

रायपुर। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय और PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) के सहयोग से “छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो 2025 (CITEX 2025)” का आयोजन किया गया है। यह एक्सपो 20-23 मार्च 2025 तक सेंट पॉल चर्च कंपाउंड, सिविल लाइंस, रायपुर में आयोजित हो रहा है।

CITEX 2025 का उद्घाटन

इस एक्सपो का उद्घाटन MSME DFO के सहायक निदेशक किशोर इरपाते और CSIDC के महाप्रबंधक ओपी बंजारे द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में PHDCCI छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष प्रदीप टंडन, सह-अध्यक्ष प्रतीक सिंह, वरिष्ठ सचिव आदित्य त्रिपाठी और रेजिडेंट डायरेक्टर सुमित दुबे भी उपस्थित रहे।

MSMEs और निर्यातकों के लिए व्यापारिक संभावनाएं

CITEX 2025 का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के MSMEs और उद्योगों को स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच प्रदान करना है। इस एक्सपो के माध्यम से छोटे और मध्यम उद्यमों को:
✔ बड़े कॉर्पोरेट्स से जुड़ने का अवसर
✔ नए बाजार और व्यापारिक लीड प्राप्त करने की सुविधा
✔ उचित सप्लाई चेन और निर्यात अवसरों तक पहुंच

किन सेक्टरों की भागीदारी होगी?

CITEX 2025 में हस्तशिल्प, कृषि, निर्माण, रत्न एवं आभूषण, ऊर्जा, पर्यटन, शिक्षा और खाद्य प्रसंस्करण सहित विभिन्न क्षेत्रों के 60 से अधिक MSMEs अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करेंगे।

CITEX 2025 क्यों महत्वपूर्ण है?

  • MSMEs के लिए वार्षिक व्यापार मंच
  • छत्तीसगढ़ की औद्योगिक क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का अवसर
  • सरकारी अधिकारियों, उद्योग विशेषज्ञों, निवेशकों और उपभोक्ताओं की भागीदारी

CITEX 2025 छत्तीसगढ़ के MSMEs को सशक्त बनाने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बन सकता है। इस एक्सपो से उद्योगों को नई व्यापारिक संभावनाएं मिलने की उम्मीद है, जिससे राज्य का आर्थिक विकास भी तेज होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *