योग आयोग के नए अध्यक्ष ने ली शपथ, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

रायपुर। छत्तीसगढ़ योग आयोग के नए अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने आज रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहे। उन्होंने सिन्हा को शुभकामनाएं दीं और योग के महत्व को रेखांकित किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि योग तन, मन और आत्मा का संतुलन बनाए रखने का सबसे प्रभावी माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने सभी से अपील की कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और इसे आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाएं।

योग को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प

नवनियुक्त अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने कहा कि योग सभी को जोड़ता है और इससे न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी स्वयं योग का पालन करते हैं, जिससे उनकी ऊर्जा और कार्यक्षमता अद्वितीय बनी रहती है। उन्होंने संकल्प लिया कि छत्तीसगढ़ के हर कोने में योग को बढ़ावा देंगे।

कार्यक्रम में रही गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, विधायक मोतीलाल साहू, महामंडलेश्वर हरिहरानंद महाराज सहित कई गणमान्य लोग और योगाचार्य उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि योग आयोग छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा और इसके विकास में सरकार हर संभव सहयोग देगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *