रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते कुछ दिनों से जारी तेज धूप और गर्मी के बाद अब लोगों को राहत मिली है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी और हल्की बारिश देखने को मिली है। इसी बीच, सोमवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, कवर्धा, कोरबा और मुंगेली जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं (30 से 50 किमी/घंटा) के साथ गरज-चमक और बारिश की संभावना है।
इस मौसमी बदलाव के पीछे बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य क्षेत्र में बने चक्रवाती सिस्टम को जिम्मेदार माना जा रहा है, जो समुद्र तल से लगभग 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है। इसका असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर साफ तौर पर देखा जा रहा है।
लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिलेगी, लेकिन मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। खासतौर पर खुले स्थानों और कमजोर निर्माणों के पास न रुकने की चेतावनी दी गई है।
छत्तीसगढ़ येलो अलर्ट 2025 के अंतर्गत यह चेतावनी एहतियात के तौर पर जारी की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा, इस पर नजर रखने की आवश्यकता है।