रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (CGHB) में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। नए आदेश के तहत अधिकारियों की दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर और रायपुर में नई पदस्थापना की गई है। इस बदलाव का उद्देश्य मंडल के कार्यों में बेहतर समन्वय और कार्यक्षमता को बढ़ाना है।
किन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर?
👉 एच.के. जोशी (अपर आयुक्त) – पहले प्रक्षेत्र दुर्ग एवं मुख्यालय नवा रायपुर में थे, अब उन्हें प्रक्षेत्र नवा रायपुर एवं मुख्यालय नवा रायपुर में तैनात किया गया है।
👉 अजीत सिंह पटेल (अपर आयुक्त) – पहले प्रक्षेत्र रायपुर एवं नवा रायपुर में थे, अब प्रक्षेत्र बिलासपुर में पदस्थ किए गए हैं।
👉 एम.डी. पनारिया (अपर आयुक्त) – पहले प्रक्षेत्र बिलासपुर में थे, अब उन्हें प्रक्षेत्र दुर्ग की जिम्मेदारी दी गई है।
👉 एस.के. भगत (अपर आयुक्त) – पहले प्रक्षेत्र जगदलपुर में कार्यरत थे, अब प्रक्षेत्र रायपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है।
👉 एच.के. वर्मा (अपर आयुक्त) – उन्हें मुख्यालय, नवा रायपुर में नई पदस्थापना मिली है।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का यह तबादला आदेश आवासीय परियोजनाओं और शहरी विकास को गति देने के लिए किया गया है। इससे संबंधित क्षेत्रों में कार्यों की प्रभावशीलता बढ़ेगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।